झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वच्छ ईंधन को मिल रहा बढ़ावा, प्रखंड के बाद अब गांव में भी होगा उज्ज्वला दीदी का चयन - Kolhan division level meeting

सरायकेला में प्रदेश बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में परिसदन सभागार में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना पर चर्चा की गई.

बैठक

By

Published : Oct 3, 2019, 8:41 PM IST

सरायकेला: जिले में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सरायकेला के अलावा पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम से सभी 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष और प्रखंड के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में उज्ज्वला योजना को लेकर समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान मौके पर मौजूद प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कोल्हान के तीनों जिलों में पिछले दिनों आयोजित उज्ज्वला सम्मेलन के तहत लाभुकों को दिए गए गैस सिलेंडर रिफिल की समीक्षा की गई है.

इसके अलावा पूर्व में प्रखंड स्तर पर उज्ज्वला दीदी का चयन किया गया जा था जो कि अब गांव स्तर पर होगा. वहीं, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को पहले डबल रिफिल प्रदान किया गया था. इसके तहत लाभुकों को तीसरे रिफिल प्राप्त करने के लिए संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जा रही है.

उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ ईंधन के उपयोग के दौरान आने वाली समस्या के निदान को लेकर सरकार के स्तर से पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि प्रदेश में स्वच्छ ईंधन के प्रयोग को बढ़ावा मिले. बैठक में जिले के डीडीसी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details