झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बालू कारोबारी हत्याकांड की जांच करने आदित्यपुर पहुंचे कोल्हान डीआईजी, SI जेम्स एक्का को किया निलंबित - बालू कारोबारी सुजय नंदी की गोली मारकर हत्या

बालू कारोबारी सुजय नंदी कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच को लेकर कोल्हान डीआईजी आदित्यपुर थाना पहुंचे और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली.

Kolhan DIG arrived Adityapur to investigate sand trader murder case
बालू कारोबारी हत्याकांड की जांच करने आदित्यपुर पहुंचे कोल्हान डीआईजी

By

Published : Dec 17, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:27 AM IST

सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक पर बालू कारोबारी सुजय नंदी कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच करने बुधवार देर रात कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन आदित्यपुर थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के एसपी समेत तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली.

ड्यूटी में लापरवाही

इस संबंध में कोल्हान डीआईजी ने बताया कि घटना के बाद फायरिंग करने वाले एक अपराधी को स्थानीय लोगों की ओर से पकड़ने और पुलिस के देर से पहुंचने का मामला सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी से स्पष्ट हुआ है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, कुछ लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग खड़े हुए. डीआईजी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस गश्ती दल में मौजूद सब इंस्पेक्टर जेम्स एक्का मौके पर पहुंचे थे, लेकिन इन्होंने अपना आर्म्स पास में नहीं रखा था. इस कारण ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जेम्स एक्का को तत्काल निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को आर्म्स के साथ मुस्तैद रहना है, लेकिन जेम्स एक्का ने ऐसा नहीं किया था, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें-18 दिसंबर को झारखंड आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव दिलीप सैकिया, कई बैठकों में होंगे शामिल

अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे

बालू कारोबारी हत्याकांड जांच करने पहुंचे कोलन डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस को हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस अनुसंधान जारी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details