सरायकेलाःखतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार को मुख्यमंत्री सरायकेला पहुंचेंगे. खतियानी जोहार यात्रा का मुख्य कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित की गई है, जहां जेएमएम कार्यकर्ता और जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. हालांकि, 1932 खतियान आधारित स्थानीय विधेयक को अवैधानिक बताते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने वापस लौटा दिया है. विधेयक होने के बाद पहली जनसभा को सीएम हेमंत सोरेन जनता को संबोधित करेंगे.
सरायकेला में खतियानी जोहर यात्रा आज, 1932 स्थानीय विधेयक वापस होने के बाद पहली बार जनसभा में बोलेंगे मुख्यमंत्री - Seraikela news
खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सरायकेला पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गई है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की गई है. बिरसा मुंडा स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कुछ समय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. लेकिन कार्यक्रताओं का आना शुरू हो गया है. कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता पहुंचना शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही जेएमएम के कई नेता भी मंच पर उपस्थित हो गए है.
राज्यपाल द्वारा 1932 आधारित स्थानीय विधेयक वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री की सभा रोचक होने वाली है. इसलिए मुख्यमंत्री के भाषण पर सबकी नजर है. इसकी वजह है कि जिस विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले है, उस विधेयक का भविष्य अधर में लटका है. खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री कई जनहित की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए कई स्थाना का निरीक्षण भी करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए है.