झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Arjun Munda In Seraikela: कौशल महोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता

काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में कौशल महोत्सव सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय जनजातिय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2023/jh-ser-01-kaushal-mela-jh10027_04032023155043_0403f_1677925243_787.jpg
Kaushal Mahotsav Cum Rojgaar Mela In Seraikela

By

Published : Mar 4, 2023, 5:31 PM IST

सरायकेला: आजादी के अमृत मोहत्सव पर भारत सरकार के जनजातिय कल्याण कार्य मंत्रालय की पहल पर स्कील इंडिया, एनएसडीसी, एएसडीसी के सहयोग से सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में शनिवार को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के कौशल विकास, रोजागर, अप्रैंटिशिप और करियर काउंसेलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के जनजातिय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी धर्म पत्नी मीरा मुंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं-Job Fair In Saraikela: सरायकेला जिला नियोजनालय में रोजगार मेले का आयोजन, कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा- बेरोजगारी दूर करना सरकार की प्राथमिकता

युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहाः इस मौके पर मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय विभाग युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से युवा और छात्रों को जोड़ते हुए नियुक्तियां की जाएंगी. इसकी शुरुआत आज के आयोजन से हो रही है.

मेला में 10 से अधिक कंपनियों ने लगाए हैं स्टॉलः इस दौरान जमशदेपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से 10 से अधिक कंपनियां द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा. कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल मोटर्स सहित कई नामचीन कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए 4755 आवेदन लिए जाएंगे और स्क्रूटनी के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसमें अलग-अलग पदों के लिए आईटीआाई (फीटर, इलेक्ट्रेशियन, टर्नर) डिप्लोमा (मैकानिकेल, इलेक्ट्रिकेल, इलॉक्ट्रॉनिक) सहित अन्य योग्यता रखा गया है.

इन कंपनियों में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगारः टाटा मोटर्स जमशेदपुर में 50 लोगों को रोजगार मिलेगा, जेवीएम फरीदाबाद में 150 लोगों को नौकरी मिलेगी, अमास मानेसर कंपनी में 280 लोगों को रोजगार मिलेगा, एएसएल मोटर्स में 15 लोगों को नौकरी मिलेगी, रेडियेंट एप्लाईंसेस हैदराबाद में 500 लोगों को रोजगार मिलेगा, प्रेमा भिवाड़ी में 2600 लोगों को नौकरी मिलेगी, मिनेरूवा गुरूग्राम में 300 लोगों को रोजगार मिलेगा, महिंद्रा डीलर्स जमशेदपुर में 18 लोगों को नौकरी मिलेगी, फोर्स मोटर्स जमशेदपुर में 20 लोगों को रोजगार मिलेगा, युवा शक्ति पुणे, नासिक और जमशेदपुर में 800 लोगों को नौकरी मिलेगी, क्लिंक कार्स में 22 लोगों को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details