सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला कपाली नगर परिषद कार्यालय का है, जहां टैक्स कलेक्शन का कार्य करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद नगर परिषद कार्यालय अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
सरायकेला: कपाली नगर परिषद का कर्मचारी को हुआ कोरोना, कार्यालय हुआ सील - सरायकेला में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाका सील
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद में निजी एजेंसी के टैक्स कलेक्शन का कार्य करने वाला एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद नगर परिषद कार्यालय को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कपाली नगर परिषद में निजी एजेंसी के टैक्स कलेक्शन का कार्य करने वाला एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. बताया जाता है कि उस कर्मचारी की ट्रैवल हिस्ट्री है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया है कि 2 दिन पूर्व नगर परिषद के कुल 27 कर्मियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिनमें से अभी 11 लोगों का टेस्ट रिपोर्ट आया है. जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक कर्मी का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद एहतियात बरतते हुए कार्यालय 3 दिनों के लिए बंद किया गया है. इसके अलावा कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बुधवार को खुलेगा कार्यालय
कपाली नगर परिषद कार्यालय 3 दिनों के लिए बंद किया गया है. इस बीच कार्यालय में सेनेटाइजेशन कार्य लगातार जारी है. कार्यपालक अभियंता राजेंद्र गुप्ता के अनुसार बुधवार से कार्यालय खोला जाएगा, जहां कार्यालय में सिर्फ कर्मचारियों का प्रवेश होगा और सभी कार्य बाहर गेट पर लगे ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से संपादित किए जाएंगे. बता दें कि सरायकेला-खरसावां में कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन काफी ऐहतियात बरत रहा है.