सरायकेलाः शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोल्हान दौरे पर रहे. जहां सबसे पहले चाईबासा, उसके बाद सरायकेला पहुंचे. यहां उन्होंने नव मतदाता सम्मेलन में नए मतदाताओं को संबोधित किया. वहीं, जिले में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में भाग लेने के बाद वापस जमशेदपुर लौटने के क्रम में उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया. तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलीकॉप्टर में खराबी आने के चलते जमशेदपुर दौरा रद्द कर दिया गया.
अनुच्छेद 370 की आड़ में पनप रहा था अलगाववाद
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि पीएम मोदी का सपना तभी साकार हो सकता है, जब नए मतदाता कमल फूल पर बटन दबाकर उनके हाथों को मजबूत करेंगे. झारखंड में 65 प्लस का लक्ष्य तभी संभव है, जब झारखंड का एक-एक युवा मतदान करने घरों से बाहर निकलेगा. इधर कार्यकारी अध्यक्ष ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले पर अलगाववादियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कश्मीर में अनुच्छेद 370 की आड़ में अलगाववाद पनप रहा था, जिस वजह से धारा का हटना जरूरी था.
ये भी पढ़ें-दुमकाः ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा है हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान
2 अक्टूबर को पॉलिथीन मुक्त करने को लेकर राष्ट्रीय अभियान
उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में परिसीमन होगा और वहां भी देश के दूसरे हिस्सों के लोग निवास कर सकेंगे. वहां की महिलाएं आजादी से खुले में सांस ले सकेगी और कहीं भी शादी कर देश के दूसरे राज्यों के साथ कश्मीर में भी अमन और चैन से रह सकेंगी. वहीं, आगामी 2 अक्टूबर को देश पॉलिथीन मुक्ति को लेकर राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने युवाओं से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की.
अर्जुन मुंडा ने विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका को बताया अहम
इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को सबसे महत्वपूर्ण बताया और कहा केंद्र सरकार का सपना तभी साकार होगा जब एक- एक युवा मतदान में हिस्सा लेंगे तभी झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: जीत के जादूगर हैं ये 3 नेता, अपने क्षेत्र में 5 बार लहरा चुके हैं परचम
हेलीकॉप्टर में आई खराबी से जमशेदपुर सम्मेलन रद्द
चाईबासा जिले में आयोजित कार्यक्रम संपन्न कर सीधे हेलीकॉप्टर से सरायकेला पहुंचे भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जमशेदपुर के माइकल जॉन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने निकले , इस बीच हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण यह नहीं उड़ सका नतीजतन विलंब होने के कारण जमशेदपुर में प्रस्तावित सम्मेलन में ये शामिल नहीं हो सके और सीधे सड़क मार्ग से वापस रांची को निकल पड़े.