झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः मंदी की मार झेल रहे उद्यमियों से मिलीं इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव, राहत का दिया भरोसा - ईटीवी भारत झारखंड

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव रसिका चौबे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करने सरायकेला पहुंची, जहां उन्होंने कंपनियों के उद्यमियों से मुलाकात की और उनको हो रही परेशानियों का जायजा लिया.

अपर सचिव रसिका चौबे का औद्योगिक क्षेत्र का दौरा

By

Published : Aug 6, 2019, 9:37 PM IST

सरायकेला: जिले में इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव रसिका चौबे ने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लगातार मंदी की मार झेल रहे कंपनी के उद्यमियों से मुलाकात की. साथ ही कंपनियों को मंदी से उबारने से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के निदेशक डॉ रोहित यादव भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

हाल के दिनों में औद्योगिक इकाइयों की बिजली में 30% इजाफा किए जाने के मुद्दे पर अपर सचिव ने कहा कि उद्यमियों से प्राप्त जानकारी और समस्याओं को विद्युत मंत्रालय और सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके.

इधर मंदी की मार झेल रहे हो इंडस्ट्रियल क्षेत्र में इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव के निरीक्षण के बाद छोटे और स्थानीय उद्यमियों में राहत की आस जगी है. वहीं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि सरकार के इस पहल के बाद औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी और अपर सचिव का यह दौरा मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details