झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सीएम पहुंचे सरायकेला, कांग्रेस और जेएमएम को बताया पाकिस्तानी पार्टी - मुख्यमंत्री रघुवर दास

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री सरायकेला पहुंचे. सरायकेला के चौका में सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. जहां उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम को पाकिस्तानी पार्टी की संज्ञा दे डाली.

मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : Sep 27, 2019, 9:20 PM IST

सरायकेलाः मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में जिले के चौका में विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने विरोधी पार्टी को पाकिस्तानी पार्टी बताते हुए पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी. इतना नहीं उन्होंने जेएमएम को झारखंड मुद्रा मोर्चा पार्टी भी कहा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बीजेपी में नहीं शामिल हो रहे कांग्रेस के विधायक, चुनाव तक सभी एकजुट: रामेश्वर उरांव

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सिर्फ सरायकेला में भाजपा की सरकार ने बीते पांच सालों में 960 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के नेता जिनको भी विधायक, मंत्री, सांसद का चुनाव लड़ना हो वो पाकिस्तान चले जाए.

उन्होंने कहा कि जो बात पाकिस्तान के नेता कर रहे हैं, वही बात कांग्रेस और जेएमएम पार्टी के नेता कर रहे हैं. रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान झारखंड में पड़े बालू के ठेके को मुंबई के ठेकेदार को दे दिया था, उसे भाजपा सरकार ने खदेड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details