झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में बदलाव यात्रा के तहत विशाल जनसभा का आयोजन, रघुवर सरकार पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन

झामुमो के चुनाव प्रचार अभियान बदलाव यात्रा के तहत सरायकेला में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रघुवर सरकार पर जमकर बरसे.

बदलाव यात्रा में हेमंत सोरेन

By

Published : Sep 14, 2019, 11:40 PM IST

सरायकेला: झारखंड आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करते हुए विरोधी दलों के खिलाफ प्रचार अभियान चला रही है. इसी क्रम में राज्य भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने प्रचार अभियान बदलाव यात्रा के तहत जब सरायकेला पहुंची तो झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बीजेपी पर जमकर बरसे.

देखें पूरी खबर

बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन
स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में बदलाव यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में रघुवर सरकार के शासनकाल में भय, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल व्याप्त है. यहां के अल्पसंख्यकों को घुट-घुट के राज्य में रहना पड़ रहा है. उन्होंने जनसभा में सरायकेला के तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले को उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में सरकार और शासन-प्रशासन पूरे मामले की लीपापोती करने में जुटी है. राज्य में लोकतंत्र मर चुका है और भीड़तंत्र का साम्राज्य व्याप्त है. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी करने की भारी-भरकम छूट दे रखी है.

यह भी पढ़ें- सुप्रियो भट्टाचार्य ने रघुवर सरकार पर लगाया आरोप, कहा- नए ट्रैफिक नियम पर सरकार कर रही है राजनीति

घर-घर रघुवर नहीं घर-घर चूहा अभियान है
बीजेपी के चलाए जा रहे 'घर-घर रघुवर' अभियान पर चुटकी लेते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि यह 'घर-घर रघुवर' अभियान नहीं बल्कि 'घर-घर चूहा' अभियान है. इस पर तंज कसते हुए इन्होंने कहा कि जिस प्रकार से घरों में चूहा देखकर उसे भगाया जाता है ठीक उसी तरह आगामी चुनाव में भी लोग भाजपा को भगाने का काम करेगी. इस दौरान सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य जेएमएम के शीर्ष नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details