सरायकेला: झामुमो खरसावां प्रखंड (भाग-दो) की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा की अध्यक्षता में आरसीडी गेस्ट हाउस परिसर में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी की नीति सिद्धांतों पर आस्था जताते हुए भाजपा समेत विभिन्न पार्टी से जुड़े लोगों ने झामुमो को दामन थामा है.
झामुमो खरसावां प्रखंड
झामुमो में शामिल होने वालों में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष किंकर नायक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हृदया शंकर आदि मुख्य रूप से शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जिला उपाध्यक्ष प्राण मेलगांडी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका मंडल और अनूप सिंहदेव ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. सभी से क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने की अपील की गई.