रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने की, जिसमें शामिल सभी सदस्यों के साथ जिला में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. साथ ही जिला समिति ने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का आकलन किया.
JMM ने की सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक, पार्टी महासचिव ने दिए कई निर्देश - JMM पार्टी महासचिव ने बैठक में कई निर्देश दिए
जिला समिति से आमजनों के हित में जिला समिति से किये गए कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में शामिल सदस्यों से दिए गए सुझावों पर चर्चा के बाद केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
JMM party general secretary gave many instructions in the meeting
यह भी पढ़ें-6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण काल मे लॉकडाउन के दौरान जिला समिति से आमजनों के हित में जिला समिति से किये गए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही झारखंड अनलॉक के संबंध में सरकार से दिए गए निर्देशों का जिला स्तर पर कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. वहीं इस बैठक में शामिल सदस्यों से दिए गए सुझावों पर चर्चा के बाद केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.