सरायकेला खरसावांःझामुमो के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में 30 जनवरी को आहूत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने बैठक कर जोहार यात्रा को सफल बनाने के लिए मंत्रणा करते हुए कहा कि पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विश्वास जताते हुए सरकार बनायी है. सरकार पर विश्वास जताने के लिए सरकार सभी जिला में खतियानी जोहार यात्रा निकाल कर लोगों का आभार व्यक्त कर रही है.
खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी का जायजा लेने झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय पहुंचे सरायकेला, कार्यकर्ताओं से ली जरूरी जानकारी, दिए कई दिशा निर्देश
सरायकेला में 30 जनवरी को खतियानी जोहार यात्रा है. कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेने के लिए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ली जानकारीःसाथ ही सरकार अपने चुनावी वादों को भी पूरा करने का कार्य कर रही है. उन्होंने विधि-व्यवस्था से संबंधित सभी छोटी-बड़ी बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने कहा की विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. पार्टी के पदाधिकारी विशेषकर कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करें, ताकि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम की तैयारी में जोर-शोर से जुट जाएं. मंच और पंडाल का निर्माण और लोगों के बैठने की व्यवस्था का भी ध्यान रखें. साथ ही पूरे जिले में पार्टी का झंडा और पोस्टर और बैनर लगवाएं.
कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपीलः इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों का लाने का टास्क दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और कार्यक्रम में शमिल होने का भी न्योता दें. साथ ही जिले के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में जरूर शामिल हों इस बात का भी ध्यान रखें. उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, सनद आचार्य, सुधीर महतो और श्वेता महतो समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.