झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार, आचार संहिता के कारण रुके हुए थे विकास के काम - जियाडा विकास का रोडमैप

एशिया में स्मॉल इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र अलग पहचान रखते हैं. इस क्षेत्र में विकास के लिए अब मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास के कामों को तेजी से धरातल पर उतारा जाएगा. इसे लेकर जियाडा ने विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है.

development in industrial area
औद्योगिक क्षेत्र

By

Published : Dec 31, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:17 PM IST

सरायकेलाः जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में विकास की परिकल्पना तेज किए जा रहे हैं. इसे लेकर जियाडा ने विकास का रोडमैप को तैयार कर लिया है. जिस पर काम जल्द ही शुरू होगा. वहीं अब जियाडा क्षेत्र में विकास के कामों में भी तेजी आएगी. बता दें कि पूरे राज्य में चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी. जिससे विकास के काम रूके हुए थे. अब चुनावी आचार संहिता खत्म होते ही जियाडा क्षेत्र में रुके हुए सभी कामों में तेजी आई है.

देखें पूरी खबर

जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक औद्योगिक क्षेत्र के संपूर्ण सौंदर्यीकरण, सफाई आदि से जुड़े कामों की निविदा प्रकाशित की जाएगी. इसके साथ ही अगले एक महीने के अंदर ये सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. वहीं, औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार सभी प्रवेश मार्ग और फेज के समक्ष सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे. जिससे संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी लोगों को एक नजर में मिल सके. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़क और नाली निर्माण का भी प्रस्ताव लाया गया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः रातू में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय होगा अत्याधुनिक
जियाडा के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालय भवन को नए सिरे से आधुनिक ढंग से व्यवस्थित कर बहुस्तरीय बनाने का प्रस्ताव भी लाया गया है. जिसमें पार्किंग और कैंटीन के अलावा कार्यालय के लिए भवन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि संपूर्ण योजनाओं की जानकारी मुख्यालय को भेजी गई है. जिसके बाद कंसलटेंट नियुक्त होकर जनवरी में बैठक आयोजित होगी.

Last Updated : Dec 31, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details