सरायकेलाः जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में विकास की परिकल्पना तेज किए जा रहे हैं. इसे लेकर जियाडा ने विकास का रोडमैप को तैयार कर लिया है. जिस पर काम जल्द ही शुरू होगा. वहीं अब जियाडा क्षेत्र में विकास के कामों में भी तेजी आएगी. बता दें कि पूरे राज्य में चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी. जिससे विकास के काम रूके हुए थे. अब चुनावी आचार संहिता खत्म होते ही जियाडा क्षेत्र में रुके हुए सभी कामों में तेजी आई है.
जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक औद्योगिक क्षेत्र के संपूर्ण सौंदर्यीकरण, सफाई आदि से जुड़े कामों की निविदा प्रकाशित की जाएगी. इसके साथ ही अगले एक महीने के अंदर ये सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. वहीं, औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार सभी प्रवेश मार्ग और फेज के समक्ष सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे. जिससे संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी लोगों को एक नजर में मिल सके. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़क और नाली निर्माण का भी प्रस्ताव लाया गया है.