झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः राज्य आवास बोर्ड निजी बिल्डरों की तर्ज पर फ्लैट बेचेगा, सभी वर्गों को आसान कीमत में मिलेंगे - झारखंड राज्य आवास बोर्ड

झारखंड में राज्य आवास बोर्ड निजी बिल्डरों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त फ्लैट उपलब्ध कराने जा रहा है. केवल 10% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग की जा सकती है.

झारखंडः
झारखंडः

By

Published : Mar 19, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:30 PM IST

सरायकेलाः झारखंड में अब पीपीपी मोड पर फ्लैट बनाए गए हैं. राज्य आवास बोर्ड रियल स्टेट के तहत पीपीपी मोड पर अपनी जमीन पर बिल्डर से फ्लैट निर्माण करवाकर सभी को आवास उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.

राज्य आवास बोर्ड निजी बिल्डरों की तर्ज पर फ्लैट बेचेगा.

इस योजना के तहत राज्य के चार शहर जमशेदपुर, रांची, धनबाद और हजारीबाग में कुल 503 फ्लैट का निर्माण कराया गया है, लेकिन फ्लैट की कीमत अधिक होने की वजह से लोगों में इसके प्रति उदासीनता देखी जा रही रही है.

दरअसल झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने सभी को मकान उपलब्ध कराने की योजना तैयार की. इसके तहत पीपीपी मोड पर फ्लैट का निर्माण कराए गए. अब तक पूरे झारखंड में 503 फ्लैट निर्माण कराए गए हैं, लेकिन महज 175 लोगों ने इन मकानों के लिए आवेदन किया था.

वहीं इसके बाद महज 32 लोगों को यह फ्लैट उपलब्ध हुए हैं. बाकी बचे 471 फ्लैट के लिए आवेदन नहीं आए. जानकार मानते हैं कि अधिक कीमत होने के कारण लोग आवास बोर्ड के फ्लैट खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में अब आवास बोर्ड द्वारा फिर से नोटिफिकेशन जारी किए जाने का निर्णय लिया गया है.

सरायकेला के आदित्यपुर में बने 200 फ्लैट में सिर्फ 9 आवेदन आए. झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा फ्लैट निर्माण योजना के तहत सबसे अधिक सरायकेला जिले के आदित्यपुर में 200 फ्लैट का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसके लिए महज 9 लोगों ने ही आवेदन किया जिन्हें बीते दिनों लाटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित करा दिए गए हैं.

इन 200 फ्लैट के एवज में सिर्फ 80 फॉर्म बिके थे और अंततः 9 लोगों को ही या फ्लैट मिले हैं.

30% राशि देने पर फ्लैट की रजिस्ट्री

आवास बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे यह फ्लैट अलग-अलग आय वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी में उपलब्ध हैं, जिनमें मुख्य रूप से उच्च आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के फ्लैट तैयार किए गए हैं.

इधर निर्माण योजना को लेकर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के एमडी ब्रजमोहन कुमार ने बताया कि राज्य भर में बचे 471 फ्लैट के लिए दोबारा आवेदन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःहटिया से गोविंदपुर रोड तक रेल नई लाइन का निरीक्षण, 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेन

उन्होंने बताया कि पहली बार आवास बोर्ड निजी बिल्डरों की तर्ज पर रियल स्टेट कारोबार में लोगों को बेहतरीन कंडीशन वाले फ्लैट उपलब्ध कराने जा रहा है, जिसमें फुल फर्निश्ड कमरे होंगे, जबकि इन फ्लैट में सभी आधुनिक सुविधाएं मसलन पेयजल, बिजली, बाथरूम, समुदायिक भवन जैसे सुविधा प्रदान की जाएगी.

साथ ही आवास बोर्ड 30% राशि लेकर रजिस्ट्री कर रहा है. बाद में बची शेष राशि बैंक से फाइनेंस से कराई जा सकती है. आवेदन के साथ 10% और लॉटरी के बाद घर मिलने पर 20% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग की जा सकती है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details