सरायकेलाः झारखंड में अब पीपीपी मोड पर फ्लैट बनाए गए हैं. राज्य आवास बोर्ड रियल स्टेट के तहत पीपीपी मोड पर अपनी जमीन पर बिल्डर से फ्लैट निर्माण करवाकर सभी को आवास उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.
इस योजना के तहत राज्य के चार शहर जमशेदपुर, रांची, धनबाद और हजारीबाग में कुल 503 फ्लैट का निर्माण कराया गया है, लेकिन फ्लैट की कीमत अधिक होने की वजह से लोगों में इसके प्रति उदासीनता देखी जा रही रही है.
दरअसल झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने सभी को मकान उपलब्ध कराने की योजना तैयार की. इसके तहत पीपीपी मोड पर फ्लैट का निर्माण कराए गए. अब तक पूरे झारखंड में 503 फ्लैट निर्माण कराए गए हैं, लेकिन महज 175 लोगों ने इन मकानों के लिए आवेदन किया था.
वहीं इसके बाद महज 32 लोगों को यह फ्लैट उपलब्ध हुए हैं. बाकी बचे 471 फ्लैट के लिए आवेदन नहीं आए. जानकार मानते हैं कि अधिक कीमत होने के कारण लोग आवास बोर्ड के फ्लैट खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में अब आवास बोर्ड द्वारा फिर से नोटिफिकेशन जारी किए जाने का निर्णय लिया गया है.
सरायकेला के आदित्यपुर में बने 200 फ्लैट में सिर्फ 9 आवेदन आए. झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा फ्लैट निर्माण योजना के तहत सबसे अधिक सरायकेला जिले के आदित्यपुर में 200 फ्लैट का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसके लिए महज 9 लोगों ने ही आवेदन किया जिन्हें बीते दिनों लाटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित करा दिए गए हैं.
इन 200 फ्लैट के एवज में सिर्फ 80 फॉर्म बिके थे और अंततः 9 लोगों को ही या फ्लैट मिले हैं.