झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में फिल्म महोत्सव का दूसरा दिन, झारखंड में बनी फिल्मों का हुआ प्रदर्शन - सरायकेला में 18 अक्टूबर को अवॉर्ड सेरेमनी

सरायकेला के बीएड कॉलेज में झारखंड राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की गई. महोत्सव में विधायक चंपई सोरेन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

By

Published : Oct 16, 2019, 8:28 PM IST

सरायकेला: झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन और भाजपा नेता और कलाकार भरत सिंह समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे. इस मौके पर झारखंड और इससे सटे राज्यों की भाषा, जाति और परिवेश पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया.

देखें पूरी खबर

फिल्म महोत्सव की शुरुआत राडी बांग्ला भाषा की फिल्म बंधु थ्री से की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. फिल्म महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे विधायक चंपई सोरेन ने फिल्मों को समाज का आईना बताया. उन्होंने कहा कि फिल्में किसी भी समाज, सभ्यता और संस्कृति का परिचायक होती है. जिसके माध्यम से समाज को एक मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल होती है.

ये भी पढ़ें-रांची: ऐतिहासिक मुड़मा मेला का समापन, CM ने कहा-आदिवासी संस्कृति और परंपरा पर गर्व

इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत से जुड़े कई कार्यक्रम भी पेश किए गए. गौरतलब है कि दूसरे झारखंड फिल्म महोत्सव का समापन 18 अक्टूबर को जमशेदपुर में किया जाएगा, इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार इसमें शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details