झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्राइबल युवाओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन, सरकार की नीतियों की मिली जानकारी - Tikki

दूसरा सीआईआई ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि आदिवासियों के कल्याण के लिए सरकार हमेशा से कटिबद्ध रही है. उद्योग लगाने वाले युवाओं को 50 फीसदी रियायती दर पर जमीन सरकार देगी.

ट्राइबल युवाओं को सरकारी नीतियों की दी गई जानकारी

By

Published : Jul 3, 2019, 10:08 AM IST

सरायकेला: झारखंड सरकार राज्य में आदिम जनजातियों के उत्थान और विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में अब राज्य सरकार ट्राइबल इंडियन चेबर ऑफ कॉमर्स यानी टिक्की को राज्य में नए उद्योग स्थापित किए जाने पर 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराएगी.

ट्राइबल युवाओं को सरकारी नीतियों की दी गई जानकारी

ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नए उद्योगों की स्थापना और आदिम जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से सरकार और ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रयासरत है. इसी कड़ी में आदिम जनजाति युवाओं के लिए आयडा सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन कर उद्योग स्थापना को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गयीं.

कार्यक्रम में जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा, ट्राइबल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्वी भाग के महासचिव बसंत तिर्की मार्गदर्शक के रूप में शामिल हुए. इस दौरान जियाडा क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने सरकार के नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आदिम जनजाति से संबंधित युवाओं को उद्योग स्थापित करने पर 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराएगी.

वहीं ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव बसंत तिर्की ने कहा कि सरकार के इस सराहनीय प्रयास से आदिम जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और अधिक से अधिक नए रोजगार सृजन करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details