सरायकेला: झारखंड सरकार राज्य में आदिम जनजातियों के उत्थान और विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में अब राज्य सरकार ट्राइबल इंडियन चेबर ऑफ कॉमर्स यानी टिक्की को राज्य में नए उद्योग स्थापित किए जाने पर 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराएगी.
ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नए उद्योगों की स्थापना और आदिम जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से सरकार और ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रयासरत है. इसी कड़ी में आदिम जनजाति युवाओं के लिए आयडा सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन कर उद्योग स्थापना को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गयीं.