झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हिमाचल की तरह पूरे देश की जनता केंद्र सरकार को सिखाएगी सबक: राजेश ठाकुर - Thakur reached in Seraikela

कांग्रेस पूरे देश में जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyaan) चला रही है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने केंद्र सरकार को सबक सिखाया है.

Rajesh Thakur
Rajesh Thakur

By

Published : Nov 16, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:17 PM IST

सरायकेला: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष (Jharkhand Congress President) राजेश ठाकुर जन जागरण अभियान के तहत इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर हैं. मंगलवार को राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) अपने समर्थकों के साथ सरायकेला जिला पहुंचे. जहां दर्जनों स्थान पर गुटों में बट कर कांग्रेस कमेटी और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया गया.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की जन जागरण यात्रा पर सियासत, जानिए किसने क्या कहा




वरिष्ठ कांग्रेसी और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी और पंचायत परिषद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का जोरदार अभिनंदन किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyaan) चलाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा जिस तरह हिमाचल की जनता ने महंगाई बेरोजगारी की मार से त्रस्त होकर पीएम मोदी को करारा जवाब दिया है. उसी तरह पूरे देश की जनता को जागरूक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगाय

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राज्य में वैट कम किए जाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 रुपए कीमत कम किए हैं, राज्य सरकार ने 2 रुपए की रियायत दी है. अगर केंद्र सरकार 50 रुपए की रियायत देती है तो राज्य सरकार सरकार की ओर से 10 रुपए का रियायत दी जाएगी.

टाटा स्टील पर झामुमो को कांग्रेस का समर्थन

उन्होंने कहा कि टाटा समूह केंद्र के इशारे पर काम कर रहा है. धरती आबा भगवान बिरसा के सम्मान में टाटा समूह की झोली में एक फूल भी नहीं थे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने झामुमो द्वारा टाटा स्टील के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सही ठहराया और कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से झामुमो के साथ खड़ी है. उद्योग यहां और कानूनी क्षेत्राधिकार पुणे शिफ्ट किया जाए. ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने इसके पीछे भी किसी का साजिश करार दिया.

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details