सरायकेला: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष (Jharkhand Congress President) राजेश ठाकुर जन जागरण अभियान के तहत इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर हैं. मंगलवार को राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) अपने समर्थकों के साथ सरायकेला जिला पहुंचे. जहां दर्जनों स्थान पर गुटों में बट कर कांग्रेस कमेटी और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया गया.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की जन जागरण यात्रा पर सियासत, जानिए किसने क्या कहा
वरिष्ठ कांग्रेसी और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी और पंचायत परिषद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का जोरदार अभिनंदन किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyaan) चलाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा जिस तरह हिमाचल की जनता ने महंगाई बेरोजगारी की मार से त्रस्त होकर पीएम मोदी को करारा जवाब दिया है. उसी तरह पूरे देश की जनता को जागरूक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगाय