सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की प्रस्तावित बृहद जलापूर्ति योजना के तहत सीतारामपुर जलाशय से जलापूर्ति किए जाने की योजना के तहत डैम में वर्षों से जमे गंदगी और गाद को हटाने की योजना शामिल नहीं की गई है. इस मामले पर सामाजिक संगठन झारखंड लीगल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जलाडो) ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
जलाडो ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, सीतारामपुर डैम की सफाई नहीं होने से नाखुश - jharkhand news
सरायकेला में करोड़ों के बृहद जलापूर्ति योजना में सीतारामपुर डैम की गाद सफाई शामिल नहीं है. जिसकी वजह से सामाजिक संगठन जलाडो ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जलाडो का कहना है कि सफाई नहीं होने से डैम में क्षमता के अनुरूप पानी संग्रह नहीं हो पाएगा, जिससे सही तरीके से लोगों को जलापूर्ति भी नहीं की जा सकेगी.
![जलाडो ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, सीतारामपुर डैम की सफाई नहीं होने से नाखुश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3464759-thumbnail-3x2-dam.jpg)
डैम और योजना नगर निगम को होगा हैंड ओवर
इधर इस मुद्दे पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता सदानंद मंडल ने कहा कि नगर विकास विभाग को डैम जल आपूर्ति से संबंधित सभी योजनाएं हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि डैम के सफाई के मामले को लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. जबकि इनका मानना है कि डैम का निचला स्तर जिसके सफाई की मांग उठ रही है, वो उपयोग विहीन है. हालांकि उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि डैम की सफाई अति आवश्यक है.