झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- RSS-BJP ने किया उद्योगों को हाईजैक - सरायेकला में विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा

सरायकेला में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने आरएसएस और भाजपा पर सरायकेला जिले के आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र के उद्योगों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए.

Irfan ansari reacted on bjp and rss
इरफान अंसारी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Sep 4, 2020, 12:43 AM IST

सरायकेला:प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने आरएसएस और भाजपा पर सरायकेला जिले के आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र के उद्योगों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में आरएसएस और भाजपा के लोगों ने अपने लोगों को घुसाने का काम किया है. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों के अंदर आररएसएस और भाजपा की राजनीति का भी विरोध किया है.

इरफान अंसारी ने कहा कि इस बात का भी आलकन किया जाना चाहिये कि आदित्यपुर की कंपनियों में कितने स्थानीय, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के कितने लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता मिली. उन्होंने भाजपा पर स्थानीय लोगों का शोषण करने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम और हमारी सरकार (हेमंत सोरेन सरकार) स्थानीय लोगों को लाभ दिलाने का भी प्रयास करेगी. एक प्रश्न के उतर में अंसारी ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की भी वकालत की.

ये भी पढ़ें-लोवर बाजार से हत्यारा भाई गिरफ्तार, बीआईटी में बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे युवक को झांसा देकर 34 हजार ले उड़े अपराधी

एक निजी दौरे पर सरायकेला-खरसावां में राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा के आदित्यपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की. सरायकेला पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details