झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: नए श्रम कानूनों के खिलाफ इंटक ने खोला मोर्चा, जलाई प्रतियां - Oppose to changes in labor laws in Seraikela

सरायकेला में लेबर कोड के चार प्रावधानों को लेकर इंटक ने मोर्चा खोल दिया. इंटक ने तियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया.

विरोध
विरोध

By

Published : Apr 1, 2021, 10:04 PM IST

सरायकेला: केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित श्रम कानून के लेबर कोड के चार प्रावधानों को लेकर इंटक ने मोर्चा खोल दिया है. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी के आह्वान पर गुरुवार को देशव्यापी आंदोलन के माध्यम से चार लेबर कोड की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया.

यह भी पढ़ेंःरांची: कृषि उपकरण पंप सेट की खरीद में घोटाला! कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव को दिए जांच के आदेश

इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक के पास भी इंटक नेताओं ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित लेबर कोड कानून के विरोध में चारों कानून की प्रतियां जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

इस संबंध में इंटक के जिला अध्यक्ष विनोद राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुनियोजित तरीके से पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के कारण फिलहाल इस बिल को रोक दिया है.

उन्होंने चेतावनी दिया है, कि अगर चुनाव के बाद केंद्र सरकार मजदूर विरोधी लेबर कोड बिल लाती है तो जोरदार विरोध किया जाएगा.

गौरतलब है कि बुधवार को केंद्र सरकार ने लेबर कोड बिल को 2 मई तक टाल दिया है. 2 मई को पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details