झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के वाहन बिहार और बंगाल में बेचते थे - six members of Interstate thief gang arrested in Seraikela

सरायकेला पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल रहे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

six members of Interstate thief gang arrested in Seraikela
चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 8:39 PM IST

सरायकेला: जिला पुलिस के लिए सोमवार का दिन उपलब्धियों भरा रहा. पुलिस ने एक दो पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वहीं, लंबे अरसे से जिले में चोरी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-अनूप सिंह ने NSUI से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत, अब हैं बेरमो विधानसभा सीट के प्रबल उम्मीदवार

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से जिले में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसमें संगठित गिरोह के अपराध किए जाने का खुलासा हुआ था. इधर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इन कांडों के उद्भेदन को लेकर छापामारी टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस को इस बात की भनक लगी कि गिरोह संगठित वारदात को अंजाम देने के लिए चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करता है. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपाली ओपी क्षेत्र से गिरोह के मास्टरमाइंड धीरज शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा और मनीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया.

इनके पास से पुलिस ने वाहनों को चुराने में प्रयोग होने वाले नुकीला चाभी और लोहे का रॉड बरामद किया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के सुपौल से चोरी के वाहनों के खरीदार मोहम्मद फूल हसन को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने पटना से मोहम्मद अलाउद्दीन को भी गिरफ्तार किया. पकड़े गए इन अपराधियों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोल्हान के तीनों जिलों में वाहन चोरी, शराब की दुकान में चोरी, लूट समेत अन्य चोरी की घटनाओं अंजाम देने वाले गोविंद डे, बच्चा मिश्रा, राजू कालिंदी को भी गिरफ्तार किया. इन आरोपियों ने कुछ दिनों पूर्व सरायकेला थाना क्षेत्र के कलीयाडूंगरी स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में भी छह लाख मूल्य के चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

एक सुमो और बोलेरो बरामद

इस चोर गिरोह के तार बिहार और बंगाल से जुड़े थे. ये कोल्हान क्षेत्र से चुराए गए चार पहिया वाहनों को बड़े ही आसानी से बिहार बंगाल में बेचा करते थे. इधर पुलिस ने इस गिरोह के पास से जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र से चुराया गया सुमो गोल्ड और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से चुराए गए महिंद्रा कंपनी के बोलेरो को बरामद किया है, जबकि गिरोह ने चुराए गए अन्य वाहनों को कटिंग किए जाने के बाद बेच दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details