झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क मामला: डीसी के हस्तक्षेप के बाद सुलझा विवाद, शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी - MLA Dashrath Gagarai

सरायकेला में खरसावां विधायक दशरथ गागराई और डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क की कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में कंपनी प्रबंधन ने बेरोजगारों को नौकरी देने पर हामी भर दी है. इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क की कंपनी और स्थानीय 30 रैयतदारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

infinity-industrial-park-company-and-villagers-end-dispute-in-seraikela
उपायुक्त ने की बैठक

By

Published : Feb 25, 2021, 5:30 AM IST

सरायकेला: इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क की कंपनी और स्थानीय 30 रैयतदारों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सुलझा गया है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई और डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में नौकरी और मुआवजा संबंधित विवादों को सुझाया लिया गया.

जानकारी देते डीसी
इसे भी पढ़ें: सरायकेला: संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- राज्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर कंपनी बनाई गई है, वहां के जमीन दाता बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, जबकि ग्रामीण लगातार प्रबंधन से सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग कर रहे थे. इससे पहले तीन बार त्रिपक्षीय वार्ता भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई थी, जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला था, लेकिन उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर कंपनी प्रबंधन ने बेरोजगारों को नौकरी देने पर हामी भर दी है.

10 मार्च तक होगा शिक्षित बेरोजगारों का साक्षात्कार
उपायुक्त के निर्देश के बाद कंपनी प्रबंधन 10 मार्च तक सभी स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेगी और चयनित हुए स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 11 मार्च से कंपनी में रोजगार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details