झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंदर अग्रवाल ने चौथी बार संभाला एसिया के अध्यक्ष का पदभार, उम्मीदों पर खरा उतरने की करेंगे कोशिश - अधिष्ठापन समारोह

सरायकेला के आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन के नए अध्यक्ष इंदर अग्रवाल को पदभार सौंप दिया गया है. पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें पदभार सौंपा. इसके लिए एसिया के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया.

Adityapur Small Industries Association
Adityapur Small Industries Association

By

Published : Jul 15, 2023, 4:33 PM IST

सरायकेला: शनिवार को आदित्यपुर के ऑटो कलस्टर सभागार में आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसिया) का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें नए अध्यक्ष और नए महासचिव को पदभार सौंपा गया. नए अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड के लिए नामित किए गए झारखंड के 18 उद्यमी, उद्योग सचिव ने दी बधाई

कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान ने नए अध्यक्ष इंदर अग्रवाल को और पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय ने वर्तमान महासचिव प्रवीण गुटगुटीया को स्मृति चिन्ह देकर पदभार सौंपा. इसके बाद उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने नवमनोनित कमिटी को शपथ दिलाई.

उद्योग विभाग आपके हितों में करेगी काम-उद्योग सचिव: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने नई कमिटी को बधाई दी. वहीं पुरानी टीम के द्वारा किए गए कामों की सराहना की. उद्योग सचिव ने कहा कि सरकार उद्योग हित में जो भी पॉलिसी बनाती है, उसमें आपके सुझाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौतियों से जूझने के बाद अभी हमारे पास अवसर भी है. चाइना का जीडीपी लगातार घट रहा है और भारत बड़ा उत्पादक देश बन रहा है, हमारी अर्थव्यवस्था 3.75 ट्रिलियन है, जिसके आने वाले दिनों में पांच ट्रिलियन होने का लक्ष्य है. इससे आप लोगों के लिए काफी संभावनाएं हैं. उद्योग विभाग आपके हितों में काम करेगी.

उद्यमियों की समस्या पर हम गंभीर-जियाडा निदेशक: विशिष्ट अतिथि जियाडा निदेशक प्रेम रंजन ने कहा कि उद्यमियों की जो समस्या आई हैं, उसपर हम गंभीर हैं. पार्किंग के लिए ईएमसी में तीस हजार वर्गफीट जमीन पर प्रस्ताव तैयार किया गया है. जहां सौ गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी. रही बात सड़क की तो आरसीडी डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट के साथ आप उद्यमियों को बैठक के बाद डीपीआर तैयार कराया जाएगा.

दायित्व की कसौटी पर उतरेंगे खरा-इंदर: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि आदित्यपुर राज्य का उद्योग के लिए हृदय स्थल है. उन्होंने कहा कि आपने जो दायित्व दिया है. उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details