सरायकेला: आदित्यपुर में गुरुवार रात एक युवती के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसके बाद युवती ने छलांग लगा दी थी. इस घटना के बाद से सरायकेला-खरसावां पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. शुक्रवार देर रात तक सरायकेला ट्रैफिक पुलिस की ओर से खरकाई चेक पोस्ट के समीप ऑटो जांच अभियान चलाया गया.
जानकारी देती ट्रैफिक प्रभारी ये भी पढ़ें-स्पेशल ब्रांच के जमादार का कुएं से मिला शव, कई दिनों से थे लापता
ऑटो चालकों में हड़कंप
इस क्रम में पुलिस की ओर से सभी ऑटो चालकों के कागजात की जांच की गई, साथ ही चालकों का मोबाइल नंबर भी लिया गया. इसके अलावा चालक के लाइसेंस से उनका मिलान भी किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कागजात वेरिफिकेशन और चालकों के साथ लाइसेंस का भी मिलान किया जा रहा है. साथ ही चालकों के मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में चालक से संपर्क किया जा सके. इधर इस औचक जांच के बाद ऑटो चालकों में हड़कंप देखा गया. ट्रैफिक प्रभारी ने लगातार यह अभियान जारी रखने की बात कही.