सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में आपस की दुश्मनी से रमजान उर्फ चौधरी को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले का खुलासा किया गया. जहां पुलिस ने शनिवार को कुख्यात औरंगजेब खान उर्फ बबलू और बबला उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ राकेश रंजन ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि 6 अगस्त को मुस्लिम बस्ती में अपराधी कदीम खान एवं उनके सहयोगियों की तरफ से रमजान नामक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई थी. घटना के बाद पुलिस ने घायल रमजान को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा था.
छापामारी करने के लिए टीम का किया गया गठन
एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर जिला पुलिस की तरफ से छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें औरंगजेब खान और बबला उर्फ ताहिर को आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती स्थित रेलवे ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार औरंगजेब खान अंतरराज्यीय अपराधी है. उसके खिलाफ आदित्यपुर चाईबासा सहित ओडिशा के विशेई, बांग्रीपोसी थाना में हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. आरोपी औरंगजेब आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. वहीं बबला उर्फ ताहिर पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुरः निजी डॉक्टर भी कोरोना मरीजों का करेंगे उपचार, डीसी ने आईएमए से मांगा सहयोग
दो आरोपी को किया गिरफ्तार
सरायकेला-खरसवां जिले के तिरुलडीह थाना अंतर्गत जरगो मांझी टोला में कुल्हाड़ी से मारकर घायल करने के दो आरोपी छोटू कर्मकार और बिपिन कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ धीरेंद्र बंका ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी विवाद में बिपिन कर्मकार और छोटू कर्मकार ने कुल्हाड़ी से मार कर शिवचरण मांझी को घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे.
महुआ शराब किया गया बरामद
वहीं तिरुलडीह थाना के कुकडु प्रखंड कार्यालय के पीछे अवैध शराब बिक्री करते महालीडीह गांव के झालू गोप और पुरियारा गांव के जयंत गोप को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से अवैध रूप से 12 लीटर देसी महुआ शराब बरामद करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और इन्हें जेल भेज दिया गया.
तिरुलडीह थाना में शिवचरण ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आपसी विवाद में छोटू कर्मकार और बिपिन कर्मकार ने शिवचरण को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
धीरेंद्र बंका, एसडीपीओ