झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में हिरासत में लिए गये चिकित्सक के समर्थन में उतरा IMA, थाने में किया प्रदर्शन - सरायकेला में चिकित्सक के समर्थन में उतरा आईएमए

सरायकेला में मेडिट्रीना अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा और पुलिस की ओर से चिकित्सक मुन्नवर अली को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ आईएमए के चिकित्सकों ने रविवार को आदित्यपुर थाना में प्रदर्शन किया.

ima protest against arrest of doctor in seraikela, सरायकेला में हिरासत में लिए गये चिकित्सक के समर्थन में उतरा IMA
चिकित्सक

By

Published : Sep 20, 2020, 8:50 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत मेडिट्रीना अस्पताल में किडनी की मरीज रेणु देवी की मौत मामले में परिजनों के शिकायत पर हिरासत में लिए गये चिकित्सक मुन्नवर अली को पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने और अस्पताल में तोड़फोड़ और चिकित्सक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में आईएमए के चिकित्सकों ने रविवार को आदित्यपुर थाना में प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

चिकित्सकों ने जताया विरोध

वहीं मेडिट्रीना अस्पताल के सेंटर हेड राजीव आर ने मरीज के परिजनों पर मरीज की मौत के बाद हंगामा, तोड़फोड़ और इलाज करने वाले चिकित्सक मुन्नवर अली के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत किया है. जिसमें बताया कि अस्पताल में मनोज सिंह की 49 वर्षीय पत्नी रेणू देवी का इलाज चल रहा था. रेणू देवी का सप्ताह में तीन बार डायलेसिस डॉ. दीपक कुमार की देखरेख में होता था. बीती रात आठ बजे के करीब महिला का इलाज के क्रम में मौत के बाद पांच से सात लोग अस्पताल में प्रवेश किए और मारपीट किया. इधर परिजनों ने आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मृतक के पति मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को चिकित्सकों ने डायलेसिस करने के पहले एक यूनिट रक्त लाने को कहा था. अस्पताल को 12 बजे रक्त उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन शाम तक डायलेसिस नहीं किया गया, जिसकी वजह से रेणू देवी की मौत हो गई.

और पढ़ेंः गरही जलाशय योजनाः अर्जित भूमि के आंशिक रकबा वापसी के अप्रूवल के लिए सीएम ने दी सहमति

चिकित्सक को हिरासत में लिए जाने का विरोध

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आदित्यपुर थाना में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस की ओर से घटना के बाद चिकित्सक मुन्नवर अली को हिरासत मे लिए जाने और मोबाइल जब्त करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. चिकित्सकों ने कहा कि इलाज के दौरान मौत हुई है, लेकिन मृतक के परिजनों की ओर से चिकित्सक पर आरोप लगाया गया और पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में लेकर रात भर थाना में बैठाकर रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details