सरायकेला: जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह के अवैध बालू घाटों पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान टीकर से लेकर जारगोडीह तक करीब 14 अवैध बालू लदे हाइवा और 03 ट्रैक्टर जब्त किए गए. यह कार्रवाई कोल्हान डीआईजी के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स, सरायकेला और ईचागढ़ के पुलिस टीम ने की. जानकारी के अनुसार छापेमारी रात करीब 10 से 12 बजे के बीच की गई थी.
सरायकेला में अवैध बालू घाटों पर छापेमारी, अवैध बालू लदे 14 हाइवा और 3 ट्रैक्टर जब्त, टास्क फोर्स ने की कार्रवाई - झारखंड न्यूज
सरायकेला के जारगोडीह से अवैध बालू लदे हाइवा और ट्रैक्टर जब्त किया गया है. अवैध बालू खनन को रोकने के लिए ईचागढ़ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई डीआईजी के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने की है.
इसे भी पढ़ें:धनबाद पुलिस ने अवैध बालू लदे 8 ट्रैक्टर किया जब्त, हिरासत में 6 ड्राइवर
अवैध खनन को रोकने के लिए हो रही कार्रवाई :ईचागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार टास्क फोर्स और पुलिस द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हाइवा और चार ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया था. साथ ही मामला दर्ज कर पेपर जांच के लिए सरायकेला खनन विभाग को भेजा गया था.
पश्चिम बंगाल के चालान पर होता है अवैध खनन: रांची के बारेंन्दा, सोनाहातु और पश्चिम बंगाल के अन्य अवैध बालू घाटों पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बालू खनन का काम किया जाता है. जिसके बाद बालू को जमशेदपुर, सरायकेला, रांची और प. बंगाल भेजा जाता है. ग्रामीणों के अनुसार यहां प. बंगाल के चालान से हाइवा को झारखंड में लोड किया जाता है. जिससे यहां राजस्व चोरी का बड़ा खेल चल रहा है. हालांकि ईचागढ़ थाना परिसर में 6 हाइवा ही हैं. कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है.