झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर स्पेशल टीम ने ईचागढ़ में की छापेमारी, अवैध बालू लदे नौ हाइवा जब्त

अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा काफी सख्त दिख रहे हैं. डीआईजी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने ईचागढ़ इलाके में छापेमारी कर नौ हाइवा को जब्त किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-May-2023/jh-ser-02-dig-raid-jh10027_31052023105917_3105f_1685510957_476.jpg
Illegal Sand Laden Hyva Seized In Seraikela

By

Published : May 31, 2023, 1:22 PM IST

सरायकेला:कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा गठित टीम ने मंगलवार देर रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध बालू लोड नौ हाइवा को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर डीआइजी द्वारा की गई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन और परिवहन संबंधित शिकायत डीआईजी को प्राप्त हो रही थी.

ये भी पढ़ें-Seraikela News: मंत्री चंपई सोरेन ने की पेयजल, बिजली और नगर विकास की योजनाओं की समीक्षा, पानी और बिजली की समस्या शीघ्र दूर करने का निर्देश

कोल्हान डीआईजी ने गठित की थी स्पेशल टीमः इस पर पिछले दिनों कोल्हान डीआईजी ने रेंजर स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया था. जो लगातार अवैध बालू खनन और परिवहन पर नजर बनाए हुए थी. टीम ने मंगलवार रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बालू लदे नौ हाइवा को जब्त किया है. सभी बालू लोड हाइवा को लाकर ईचागढ़ थाना में रखा गया है.

डीआईजी ने ईचागढ़ सीओ को आगे की कार्रवाई का दिया निर्देशःइस संबंध में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. मामले में ईचागढ़ सीओ को अवैध बालू परिवहन में लगे हाइवा मालिकों पर केस करने का भी निर्देश दिया गया है.

ईचागढ़ पुलिस की भूमिका संदिग्ध, थाना प्रभारी पर गाज गिरनी तयः बताया जाता है कि डीआईजी द्वारा गठित रेंज स्पेशल टीम घंटों ईचागढ़ थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर अवैध बालू उठाव में लगे हाइवा को जब्त करने की कार्रवाई में जुटी रही, लेकिन ईचागढ़ थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं लगी. बगैर स्थानीय पुलिस को सूचित किए हुए स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस संबंध में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि जब्त हाइवा के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details