सरायकेलाः जिला के गम्हरिया अंचलाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू जब्त किया है. पुलिस ने आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 34 स्थित ट्रांसपोर्ट कॉलोनी शिव मंदिर के पास बने सामुदायिक भवन एवं प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में छापेमारी की. जहां पर अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए लगभग 5 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है.
सरायकेला में बंद स्कूल कैंपस में जमा किया अवैध बालू, प्रशासन ने किया जब्त - सरायकेला में स्कूल कैंपस
सरायकेला में बंद स्कूल कैंपस में अवैध बालू जमा किया गया है. बालू माफिया लॉकडाउन में बंद स्कूल कैंपस में अवैध उत्खनन कर बालू डंप कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र में मजदूर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
यहां बालू किसकी ओर से भंडारण कर रखा गया, इसका पता नहीं चल सका है. इस छापेमारी के दौरान आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. जानकारी देते हुए गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जब्त बालू की सूचना खनन पदाधिकारी को दी जाएगी. उसके बाद ही पता चल सकेगा कि भंडारण कर रखे गए बालू की कीमत कितनी है. छापेमारी के दौरान आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे.