सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराडीह और सियाडीह गांव में अवैध अफीम डोडा, देसी महुआ शराब के कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने यहां भारी मात्रा में अफीम डोडा और देसी शराब जब्त कर नष्ट किया है.
सरायकेला पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना अंतर्गत दरभंगा ओ पी के पतराडीह और सियादिह गांव में अफीम डोडा और अवैध देसी शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी कर पुलिस ने सियाडीह गांव के निवासी छगन मुंडा के घर से अवैध अफीम डोडा , डोडा चूर्ण , डोडा पीसने वाला मशीन, देसी महुआ शराब, और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त किया गया.