सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बाजार में अवैध रूप से संचालित लॉटरी के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां अवैध तरीके से लॉटरी खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि लॉटरी अड्डे का संचालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
कई सामान बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गम्हरिया बाजार में अवैध तरीके से जुए के अड्डे और अवैध लॉटरी का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से टीम गठित कर अवैध लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान वहां हड़कंप मच गया, जबकि लॉटरी का संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई में मौके से चार लोगों को लॉटरी खेलने के दौरान गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से लॉटरी के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान भी बरामद किए हैं.