सरायकेलाः जिले के चांडिल थाना पुलिस ने रविवार को NH-33 पर एक ऑटो से 21 पेटियों में से कुल 672 बोतल अवैध शराब बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सरायकेलाः ऑटो से 621 बोतल अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार - सरायकेला में अवैध शराब बरामद
सरायकेला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर से ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः दो शराब तस्कर गिरफ्तार, जब्त की गई अवैध शराब
जिले के एसपी को ऑटो से अवैध शराब ढुलाई किए जाने की गुप्त शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्होंने चांडिल थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था. सूचना पर थाना पुलिस की ओर से चेकिंग के दौरान ऑटो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही ऑटो को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. होली को लेकर लाइन होटलों और सुदूर ग्रामीण इलाकों में इसकी सप्लाई की जानी थी.