सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने अवैध देसी शराब निर्माण और बेचने के आरोपी रखाल मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया है.
अवैध देसी शराब का कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस ने किया शराब भट्टी को ध्वस्त - सरायकेला में अवैध देसी शराब का कारोबार
सरायकेला में अवैध देसी शराब का कारोबार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया है.
ये भी पढ़े-12 वर्षों से अर्धनिर्मित पुल हुआ क्षतिग्रस्त, अब नाव बनी सहारा
इस मामले के संबंध में एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब का धंधेबाज रखाल मंडल अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण और विक्रय कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की और मौके से शराब भट्टी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने यहां संचालित शराब भट्टियों को भी ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब जब्त किया और 300 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया.