सरायकेला: डीजीपी के निर्देश पर पूरे झारखंड में पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री, ड्रग्स और गांजा को लेकर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सरायकेला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.
सरायकेला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर और शराब बरामद किया है. मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सरायकेला एसपी मो. अर्शी ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा और ड्रग्स की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसांवा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर ब्राउन शुगर, शराब और गांजा बरामद किया है. शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसी तरह आदित्यपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 2 लाख रुपए और ईचागढ़ से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है.