सरायकेला: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर गांव से सटे वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों को शनिवार को वन विभाग की कार्रवाई के कोप का भाजन बनना पड़ा. अवैध निर्माण के खिलाफ वन विभाग का डंडा चला और अवैध तरीके से बने घरों को जेसीबी के सहारे तोड़ दिया गया.
सरायकेलाः वन विभाग की जमीन पर बना अवैध मकान पर चला हथौड़ा, बिना नोटिस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश - JCB
सरायकेला में गम्हरिया थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव से सटे वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बने मकान को तोड़ा गया. वन विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का बेहतरीन प्लेसमेंट, 67 छात्रों ने नामी कंपनियों में पायी नौकरियां
बलरामपुर गांव से सटे वन विभाग की जमीन पर लोग वर्षों से रह रहे हैं. वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि जमीन का जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण हो रहा है और लोग धड़ल्ले से वन विभाग की जमीन की ऊंची कीमतों पर खरीद बिक्री कर रहे हैं. इसको लेकर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बने घरों पर बुलडोजर चलाया. जिससे कुछ ही देर में पूरा क्षेत्र मलबे में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद वन विभाग के आरएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि जिस घर में लोग रह रहे हैं उन्हें फिलहाल छोड़ दिया गया है जबकि नए निर्माण पर ही कार्रवाई की गई है.
धड़ल्ले से जारी है अवैध खरीद बिक्री
कुछ दबंग वन विभाग की जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर ऊंची कीमतों पर जरूरतमंदों को बेच रहे हैं. हालांकि वन विभाग समय-समय पर कार्रवाई तो करती है. बावजूद इसके भू-माफिया रह-रहकर फिर सक्रिय हो जाते हैं.