झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुणाल सहदेव हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला में हत्या का मामला सामने आया है. इसमें कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ पुलिस ने कुणाल सहदेव हत्याकांड (Kunal Sahdev murder case) का खुलासा कर दिया है. 24 घंटे के अंदर हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है. पूरा मामला ईचागढ़ थाना क्षेत्र का है.

ichagarh-police-exposed-kunal-sahdev-murder-case-in-seraikela
सरायकेला

By

Published : May 28, 2022, 9:21 AM IST

सरायकेला: जिला में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कुणाल सहदेव हत्याकांड का खुलासा (police exposed Kunal Sahdev murder) करते हुए हथियार के साथ आरोपी गिफ्तार कर लिया गया है. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है. गुरुवार शाम राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवक कुणाल सहदेव की हत्या कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें- रांची में 90 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ बाजार में गुरुवार शाम राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवक कुणाल सहदेव हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. जिसके बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी गुरु पदो गोप उर्फ गीड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया है.

जानकारी देते सरायकेला एसपी
कुणाल सहदेल हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आरोपी गुरु पदो गोप और कुणाल सहदेव के बीच आपसी रंजिश थी. इसी को लेकर गुरु पदो अपना वर्चस्व जमाना चाह रहा था, जो कुणाल को नागंवार गुजर रहा था. इसी बात को लेकर गुरु पदो ने कुणाल को अपने रास्ते से हटाने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. लेकिन 24 घंटे के अंदर विशेष रूप से चली पुलिसिया अनुसंधान में हथियार के आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में ईचागढ़ पुलिस के अलावा चौका पुलिस भी शामिल रही. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
हत्या में इस्तेमाल हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details