सरायकेला: जिला में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कुणाल सहदेव हत्याकांड का खुलासा (police exposed Kunal Sahdev murder) करते हुए हथियार के साथ आरोपी गिफ्तार कर लिया गया है. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है. गुरुवार शाम राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवक कुणाल सहदेव की हत्या कर दी गयी थी.
कुणाल सहदेव हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार - आपसी रंजिश में हत्या
सरायकेला में हत्या का मामला सामने आया है. इसमें कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ पुलिस ने कुणाल सहदेव हत्याकांड (Kunal Sahdev murder case) का खुलासा कर दिया है. 24 घंटे के अंदर हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है. पूरा मामला ईचागढ़ थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- रांची में 90 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ बाजार में गुरुवार शाम राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवक कुणाल सहदेव हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. जिसके बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी गुरु पदो गोप उर्फ गीड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया है.