झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टला बड़ा हादसा, सरायकेला में तीन घरों में लगी आग, एक घर जलकर पूरी तरह खाक - Adityapur police station of Seraikela

सरायकेला के इंदिरा कॉलोनी में बस्ती के तीन घरों में भीषण आग लग गई. जहां एक घर पूरी तरह से जलकर खाख हो गया. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय और दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

huge fire broke out in three houses of  Seraikela
घर में लगी आग

By

Published : Dec 9, 2019, 1:32 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 के इंदिरा कॉलोनी में सोमवार को अहले सुबह भीषण आग लग गई. जिससे एक घर जलकर पूरी तरह से खाख हो गया. वहीं, आग लगते ही पूरे बस्ती में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन संकीर्ण रास्ता होने के कारण दमकलकर्मी दूर से ही पानी पहुंचाने का प्रयास करते रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- बोकारो: नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद और आदित्यपुर थाना के पुलिस पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करते नजर आए लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खाख हो चुका था. वहीं, आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. बता दें कि जिन घरों में आग लगी थी वे सभी मजदूरी करने गए थे. इसी बीच आग लगने की सूचना पर सभी मजदूरी छोड़ वापस घरों पर लौटे. मगर तबतक सबकुछ स्वाहा हो चुका था. स्थानीय लोगों के सहयोग और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया नहीं तो घना बस्ती होने के कारण यहां भी भीषण आगजनी की घटना घटित हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details