सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के मिड़की गांव के बगल खरकई नदी में एक हाइवा चालक की मौत हो गई. हाईवा चालक मनोज कुमार (26बर्ष) नदी में नहाने गया गया था इसी दौरान अधिक पानी में जाने से वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मनोज का शव को 27 घंटे बाद बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
सरायकेला में खरकई नदी में डूबा हाइवा चालक, 27 घंटे बाद शव बरामद - सरायकेला में हाइवा चालक की मौत
सरायकेला में खरकई नदी में डूबने से एक हाइवा चालक की मौत हो गई. घटना के बाद शव को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन शव नहीं मिला. 27 घंटे बाद शव नदी में तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया. मृतक बिहार के नवादा जिला का रहने वाला है.
![सरायकेला में खरकई नदी में डूबा हाइवा चालक, 27 घंटे बाद शव बरामद hiwa-driver-drowned-in-kharkai-river-at-seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8619089-thumbnail-3x2-ss.jpg)
इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः दो दिन बाद भी नहीं मिला नाबालिग का कटा सर, दुष्कर्म की आशंका
जानकारी के अनुसार बिहार के नवादा जिला के मनोज कुमार जमशेदपुर में भाड़े के मकान में रहकर हाइवा चलाता था. बीते शनिवार को राजनगर थाना क्षेत्र के मिड़की गांव स्थित क्रेशर में गाड़ी लगाने के बाद वह खरकई नदी में नहाने चला गया. नदी मे काफी पानी था उसी जगह नहाने के क्रम में वह डूब गया. नदी के आस पास खेत में काम कर रहे किसानों ने उसको डूबते देखा, जिसके बाद उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया. पानी की गहराई अधिक होने के कारण शव नहीं मिला. स्थानीय गोताखोरों के मदद से भी काफी खोजबीन की गई, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने जमशेदपुर से गोताखोरों को बुलाया और शव की खोजबीन की गई. रविवार को मनोज कुमार का शव अपने आप नदी में तैरते हुए देखा गया, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया.