झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईचागढ़ में गरजे हेमंत सोरेन, रघुवर सरकार को बताया डकैत और घोटालेबाज - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने ईचागढ़ में प्रत्याशी सविता महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार को डकैत और घोटालेबाज बताया.

मंच पर मौजूद हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 20, 2019, 8:33 PM IST

सरायकेला: जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इधर, बुधवार को जेएमएम की प्रत्याशी सविता महतो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शिरकत की.

देखें पूरी खबर

सविता महतो के समर्थन में जनसभा
जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की साझा प्रत्याशी के रूप में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सविता महतो के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. सभा संबोधित करते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य की मौजूदा बीजेपी और आजसू सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कंबल घोटाले से लेकर मोमेंटम झारखंड को घोटाले करार दिया.

ये भी पढ़ें-JMM के लिए दुमका विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल, हेमंत सोरेन हो सकते हैं उम्मीदवार

रघुवर दास को बताया बाहरी
वहीं, इन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बाहरी बताते हुए स्थानीय लोगों को बाहरी से बचकर रहने की भी नसीहत दी. हेमंत सोरेन ने बीजेपी और आजसू को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बताया और कहा कि दोनों पार्टियां चुनाव में अलग-अलग लड़ रही हैं लेकिन चुनाव के बाद दोनों एक हो जाएंगे और जनता एक बार फिर खुद को ठगा महसूस करने लगेगी. वहीं हेमंत ने अपने सरकार बनते ही एक साल के अंदर जेपीएससी की परीक्षा आयोजित करने का मंच से वादा किया तो दूसरी तरफ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की वर्तमान हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि रघुवर सरकार में पुलिसकर्मियों को 13 महीने का वेतन देने का वादा किया गया था लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस कर्मियों को 13 माह का वेतन नहीं दिया गया जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है.

मोमेंटम झारखंड के नाम पर घोटाला
हेमंत सोरेन ने लगातार विदेशी निवेशकों को झारखंड बुलाने के नाम पर मोमेंटम झारखंड में हाथी उड़ाने को हास्यपद बताया. जबकि उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का हाथी तो उड़ नहीं सका बल्कि वह औंधे मुंह बैठ गया. जेएमएम प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में जेएमएम के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य आस्तिक महतो मंच पर रो पड़े. वहीं आयोजित जनसभा को प्रत्याशी सविता महतो, सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो समेत अन्य गठबंधन के नेताओं ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details