सरायकेला: जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की आठ छात्राएं दोपहर में खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गयीं. बीमार होने के बाद उन सभी को आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी छात्राओं का स्वास्थ्य सामान्य है. छात्राओं के बीमार पड़ने की सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी भी सभी को देखने अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन के निर्देशानुसार चिकित्सकों की टीम द्वारा छात्राओं का इलाज किया जा रहा है.
सरायकेला: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में खाना खाने के बाद आठ छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - ranchi news
सरायकेला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में खाना खाने के बाद आठ छात्राएं बीमार पड़ गईं. सभी छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह नाश्ता करने के बाद सभी छात्राएं ठीक थी. लेकिन दोपहर का खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. बीमार हुई छात्राओं में कक्षा 9वीं की नेहा महतो, आशा देवगम, निशा बानरा और अर्चना महतो, कक्षा 7वीं की हिमानी महतो, स्नेहा महतो और नेहा महतो तथा कक्षा छठी की मंजू हेंब्रम शामिल है. छात्राओं ने बताया कि सभी ने सुबह के नाश्ते में पोहा खाया था. वहीं दोपहर में रोज की तरह सामान्य भोजन जो मिलता है, चावल दाल वहीं खाया था.
दोपहर के खाने के बाद बिगड़ी तबीयत: दोपहर के भोजन के बाद अचानक आठ छात्राओं के सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. छात्राओं की स्थिति के बारे में जैसे ही वार्डेन को जानकारी मिली, वार्डेन अंजु अल्डा छात्राओं को लेकर तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचीं. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को भी मिली. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं का स्वास्थ्य सामान्य है. आशंका व्यक्त की जा रहा है कि गर्मी के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है.