झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम केयर फंड से स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट, बन्ना गुप्ता ने ली चुटकी, कहा- प्रधानमंत्री देर आए...लेकिन दुरुस्त आए

पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. झारखंड में भी पीएम केयर्स फंड से 38 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. जिसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देर आए, लेकिन दुरुस्त आए हैं.

ETV Bharat
बन्ना गुप्ता

By

Published : Oct 10, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:35 PM IST

सरायकेला: पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से देश के साथ झारखंड राज्य में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देर आए, लेकिन दुरुस्त आए हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब केंद्र सरकार यह दावा करती है कि कोरोना की दूसरे लहर में देश में ऑक्सीजन की कमी के बिना मौतें नहीं हुई हैं, तो फिर इतने बड़े स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की पहल क्यों की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: कोरोना को हराने के लिए दुर्गा पूजा पंडालों में लगाया जा रहा कोविड वैक्सीन, 279 लोगों को दिया गया टीका

राज्य भर में कुल 72 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे. जिसमें पीएम केयर्स फंड से 38 और झारखंड सरकार द्वारा 34 प्लांट स्थापित किए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में सभी धर्मावलंबियों का समान रूप से आदर करती है. राज्य में दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक नहीं है. लेकिन सरकार ने एहतियात के तौर पर गाइडलाइन निर्धारित किया है. जिसके तहत पूजा करने की अनुमति है.

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील


मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार देर शाम आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और राजद के वरीय नेता पुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे. जहां कुछ दिनों पहले पुरेंद्र नारायण सिंह के पिता सत्येंद्र नारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर उन्होंने शोक जताया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्यवासियों की सुरक्षा को देखते हुए दुर्गा पूजा में गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें काफी हद तक छूट दी गई है. उन्होंने लोगों से गाइडलाइन के तहत ही पूजा के आयोजन की अपील की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा में भोग का काफी महत्व होता है, इसलिए भोग निर्माण के साथ घरों तक पहुंचाए जाने की छूट दे दी गई है.


इसे भी पढे़ं: दुर्गा पूजा 2021ः 24 जिलों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, रांची में रैप और बम डिस्पोजल दस्ता भी तैनात



तैराक के रूप में चिन्हित होंगे आपदा मित्र

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य में आपदा मित्र का पद सृजित किया जाएगा. जहां अच्छे तैराक को आपदा मित्र के रूप में चुना जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अक्सर नदी, तालाबों में दुर्घटनाओं में अच्छे तैराक नहीं होने के कारण लोगों की जान चली जाती है. सरकार इसके प्रति गंभीर है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details