झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने जन समस्याओं को लेकर की सुनवाई, अधिकारियों को तत्काल दिए निदान का निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सरायकेला में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

public hearing program in Seraikela
public hearing program in Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 4:03 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला:झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री सह सरायकेला जिले के प्रभारी बन्ना गुप्ता सोमवार को सरायकेला में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना के निरीक्षक भवन में आयोजित की गई. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में की जनसुनवाई, कम संख्या में पहुंचे लोग

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य योजनाओं के लंबित होने से संबंधित मामले सामने आए. लोगों ने लिखित रूप से मंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रख उसके निदान को लेकर गुहार लगायी. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री बना गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत ही फोन कॉल के माध्यम से समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. हालांकि, इस जनसुनवाई में आम जन फरियादियों की तुलना में सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या में मौजूदगी रही.

डेंगू रोकथाम को लेकर सरकार की तैयारी:जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में फैले डेंगू, टाइफाइड समेत मौसमी बीमारी के प्रकोप को कम करने को लेकर सरकार की तैयारी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि इससे निपटने के लिए सभी नगर निकाय और नगर निगम को विशेष तौर पर निर्देश दिया है. उन्हें कहा गया है कि एंटी लारवा छिड़काव और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले को लेकर रांची में समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. जनसुनवाई कार्यक्रम में सरायकेला कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, मंत्री के आप्त सचिव प्रभात ठाकुर, कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details