झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग हत्याकांड मामलाः पीड़ित परिजन से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, दी 50 हजार की सहायता राशि - Health Minister met victim family in Seraikela

सरायकेला में नबालिग हत्याकांड मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पीड़ित परिवार से शनिवार को मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना और 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की. इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मामले का स्पीडी ट्रायल चला कर सभी दोषियों को फांसी तक की सजा दिलाई जाएगी.

Minister Banna Gupta met the victim family in seraikela
पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Jun 27, 2020, 5:45 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लापता नाबालिग हत्याकांड मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मामले का स्पीडी ट्रायल चला कर सभी दोषियों को फांसी तक की सजा दिलाई जाएगी.

देखें पूरी खबर
शनिवार को नाबालिग हत्याकांड मामले की जानकारी लेने और पीड़ित परिवार से मिलकर हाल-चाल जानने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पीड़ित के परिजन से मिलने पहुंचे. इस मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही. मंत्री बन्ना गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने के बाद आगे न्यायिक प्रक्रिया के तहत इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को फांसी तक सजा मुकर्रर कराए जाने की बात कही. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि घटना होने के बाद पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिस पर मंत्री ने संतोष जाहिर किया.
मंत्री बन्ना गुप्ता देंगे पचास हजार की सहायता राशि
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा की है कि सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंत्री विवेकाधीन कोष से 50 हजार की सहायता प्रदान करने की बात कही.


ये भी पढ़ें-बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग

पीड़ित परिवार को मिलेगी सुरक्षा
पीड़ित परिजन से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नाबालिग हत्याकांड का मुख्य कारण नशाखोरी है, जो अब तक के जांच में पता चला है. ऐसे में क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अविलंब रोक लगनी चाहिए और कानून से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ित परिवार को हर तरह से सुरक्षा प्रदान किया जाए, ताकि भयमुक्त माहौल में परिवार रहे. गौरतलब है कि घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने सांसद गीता कोड़ा, स्थानीय विधायक और मंत्री चंपई सोरेन, सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा द्वारा गठित एक टीम पहुंच चुके है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details