झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बेहतर चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन, सभी लोग जरूर लें वैक्सीन: बन्ना गुप्ता - कोरोना वैक्सीननेशन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार शाम सरायकेला में अपने पुराने मित्र और गंभीर बीमारी से ग्रसित समाजसेवी जनक मंडल के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीन पहला डोज स्वास्थ्य कर्मियों को सफलतापूर्वक दिया जा चुका है. अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है.

health minister banna gupta advised about corona vaccine in seraikela
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने अपने मित्र से की मुलाकात

By

Published : Feb 7, 2021, 7:32 PM IST

सरायकेला: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को जिला के आदित्यपुर में अपने पुराने मित्र से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के साथ झारखंड में भी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज सफलतापूर्वक स्वास्थ्यकर्मियों को दिए जाने के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जा रहा है. राज्य में भी वैक्सीनेशन कार्य बेहतर तरीके से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-आम बजट पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मध्यमवर्गीय परिवारों के सपने रौंदे गए

मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार शाम अपने पुराने मित्र और गंभीर बीमारी से ग्रसित समाजसेवी जनक मंडल के आवास पर पहुंचे. जहां मंत्री ने अपने पुराने मित्र का हाल-चाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद दिए जाने की बात कही. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीन पहला डोज स्वास्थ्य कर्मियों को सफलतापूर्वक दिया जा चुका है. अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी बारी आने पर जरुर जरूर कोरोना वैक्सीन का डोज ले. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास से ही झारखंड ने कोरोना रिकवरी रेट में बेहतर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details