सरायकेला:जिला में एक महिला की प्रताड़ना से तंग आकर फेरीवाले ने खुदकुशी कर ली. घटना कपाली ओपी क्षेत्र के ताज नगर इलाके की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मृतक का नाम मोहम्मद हमीद है.
हमीद की खुदकुशी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी महिला के घर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उग्र लोगों को शांत कराया. गांव के कई अन्य लोगों ने भी महिला से लोन लिया है.
यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी के दलबदल का मामला, HC में 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई