सरायकेला: सरायकेला खरसांवा जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास 24 मई को हुए हाथी उर्फ राजकुमार कालिंदी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले के मुख्य आरोपी गणेश लोहार को जमशेदपुर के सीताराम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने हत्यारोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त ऑटोमैटिक लोडेड पिस्तौल, गोली समेत मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-जानलेवा बदला! पिकअप से कुचलकर मजदूर को मार डाला, दो दिन पहले हुआ था ड्राइवर से विवाद, वीडियो वायरल
हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने गम्हरिया थाने में प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक राजकुमार कालिंदी उर्फ हाथी ने गणेश लोहार उर्फ घोष लोहार के दोस्त का मोबाइल फोन लिया था, जो वह लौटा नहीं रहा था. इसी बात से नाराज आरोपी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
हाथी हत्याकांड का खुलासा, कत्ल में मेड इन यूएसए पिस्टल का हुआ था इस्तेमाल - सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह
सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाथी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस कत्ल में मेड इन यूएसए पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हाथी हत्याकांड का खुलासा
हत्या के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूम पाइप कल्याण नगर से आरोपी को धर दबोचा, जिसके पास से पुलिस ने मेड इन यूएसए पिस्टल,दो जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया जाता है, हत्यारोपी गणेश लोहार का आपराधिक इतिहास है और वह सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.
Last Updated : May 28, 2022, 5:47 PM IST