झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फीडिंग इंडिया की नई पहल: हैप्पी फ्रिज से अब गरीबों को मिलेगा 24 घंटे भोजन

सरायकेला में फील्डिंग इंडिया मूवमेंट और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हैप्पी फ्रिज की शुरुआत की गई है. जहां से गरीबों को 24 घंटे भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

फीडिंग इंडिया की नई पहल: हैप्पी फ्रिज से अब गरीबों को मिलेगा 24 घंटे भोजन
संस्था के लोग

By

Published : Feb 29, 2020, 12:28 PM IST

सरायकेला: मारवाड़ी युवा मंच के जमशेदपुर शाखा और फीडिंग इंडिया के संयुक्त रूप से समाज के गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से हैप्पी फ्रिज स्थापित किया गया है. शहर के बीचोबीच में सबसे व्यस्ततम चौक पर स्थापित हैप्पी फ्रिज 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जहां जरूरतमंद आकर भोजन कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- RIMS में मारपीट को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, प्रशासन को जवाब पेश करने का दिया आदेश

सेवा भाव समर्पण को लेकर शुरू किए गए इस विशेष मुहिम की विधिवत शुरुआत की गयी. संस्था से जुड़े लोग आम लोगों के घरों से बचे भोजन को एकत्रित कर फ्रिज में रख जाएंगे और वहां से जरूरतमंद अपने पेट भरने के लिए भोजन ले सकेंगे.

देशभर में शुरू की गई है हैप्पी फ्रिज

फीडिंग इंडिया की ओर से अब देशभर में हैप्पी फ्रिज मुहिम की शुरुआत कर दी गई है ताकि कोई असहाय और गरीब भूखे पेट ना रहे. संस्था की ओर से आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने घरों में बचे भोजन को फेंकने के बजाय इस फ्रिज में लाकर रखें. ताकि किसी जरूरतमंद के लिए एक समय का भोजन उपलब्ध हो. इसके अलावा बड़े-बड़े पार्टी और सामूहिक भोजन के आयोजन के बाद बचे भोजन को भी यहां फ्रिज में रखा जाएगा, जिसे लेकर संस्था जोरो से प्रचार-प्रसार अभियान भी चला रही है.

शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थापित होंगे हैप्पी फ्रिज

जरूरतमंद और असहाय को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस विशेष मुहिम को मारवाड़ी युवा मंच का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. अब मंच इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में हैप्पी फ्रिज स्थापित करने की योजना बना रही है. ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध हो सकें.

For All Latest Updates

TAGGED:

happy fridge

ABOUT THE AUTHOR

...view details