झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः नेताजी की जयंती समारोह में परपोते अभिजीत राय ने की शिरकत, कहा- आजाद हिंद फौज की वीर गाथाएं इतिहास के पन्नों में हो दर्ज - सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह

सरायकेला में सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन ने वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का भव्य आयोजन फुटबॉल मैदान में किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते अभिजीत राय शामिल हुए.

Grandson Abhijeet Rai attended Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti celebration in Seraikela
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह

By

Published : Jan 24, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 1:06 PM IST

सरायकेला: सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती समारोह का भव्य आयोयन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मौजूद मुख्य अतिथि ने नेताजी के चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोता अभिजीत राय मौजूद रहे. साथ ही आजाद हिंद फौज से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी सोमेंद्र कर्मकार की धर्मपत्नी नीलिमा कर्मकार समारोह में शामिल रही. समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए, साथ ही देश भक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम भी स्थानीय कलाकारों ने पेश किया.

ये भी देखें-राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, नशे में हुए विवाद में चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या

इतिहास के पन्नों में दर्ज हो नेताजी और आजाद हिंद फौज की वीर गाथाएं
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते अभिजीत राय ने कहा कि आज भी इतिहास के पन्नों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीर गाथाएं और आजाद हिंद फौज की कथाएं नदारद हैं. पूर्व के इतिहासकारों ने इन विषयों से लोगों को वंचित रखा है, इन्होंने कहा कि जरूरत है आज एक बार फिर इतिहास में इन गाथाओं को दर्ज करने की, ताकि नई पीढ़ी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को बेहतर तरीके से जान सके.

परपोता

समारोह के मौके पर सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन ने साहित्य अवार्ड, खेल रत्न अवॉर्ड समेत शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया. साथ ही पूर्व सैनिकों को भी एसोसिएशन ने सम्मानित किया.

Last Updated : Jan 24, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details