सरायकेला: स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक कार्यालय अंतर्गत 7 कार्यालयों के 62 कर्मचारियों को स्थापना की बैठक आयोजित कर ग्रेड प्रोन्नति दे दी गई है. उप निदेशक रंजना मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रशासक कार्यालय के अधीन आने वाले 7 कार्यालय के 62 कर्मचारियों का ग्रेड प्रोन्नति 2017 से बकाया था, जिसे पूरा कर दिया गया है.
स्वर्णरेखा परियोजना प्रशासक कार्यालय के 62 कर्मियों को ग्रेड प्रोन्नति, वेतन में 3 से 6 हजार तक की होगी बढ़ोतरी - Swarnarekha Project in Seraikela
सरायकेला में स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक कार्यालय अंतर्गत 7 कार्यालयों के 62 कर्मचारियों के ग्रेड में प्रोन्नति की गई है, जिसमें चतुर्थवर्गीय आदेशपाल के 39, लिपिक के 2, मापक के 19 और जीप चालक के 2 ग्रेड को प्रोन्नति का लाभ दिया गया है.
स्थापना की बैठक
3 से 6 हजार बढ़ा वेतन
ग्रेड प्रोन्नति हुए कर्मचारियों को अब हर महीने 3 से लेकर 6 हजार तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. ये सभी कर्मचारी लगातार ग्रेड प्रोन्नति की मांग कर रहे थे. वहीं कर्मचारी महासंघ भी लंबे समय से प्रशासक और मुख्य अभियंता के पास ग्रेड प्रोन्नति की मांग कर रहे थे. ग्रेड प्रोन्नति मिलने पर कर्मचारियों में काफी उत्साह है.