झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरसावां गोलीकांड के शहीदों का बलिदान हमारे लिए आज भी प्रेरणास्रोत: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन - Arjun Munda

Tribute to martyrs of Kharsawan firing. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सरायकेला खरसावां पहुंचे. वहां खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए हमें बेहतर राज्य का निर्माण करना है.

Governor CP Radhakrishnan and Union Minister Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan firing
Governor CP Radhakrishnan and Union Minister Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan firing

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 3:28 PM IST

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सरायकेला: 1 जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों की शहादत झारखंड राज्य के निर्माण में भुलाया नहीं जा सकता. शहीदों के प्राणों की आहुति के चलते खरसावां का यह पवित्र शहीद स्थल आज हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. जिससे हमें आगे बढ़ाने की शक्ति मिलती है. यह बात झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने खरसावां शहीद दिवस के मौके पर शहीद वेदी पहुंचकर श्रद्धांजलि देने के बाद कही.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर 1 जनवरी 1948 खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को नमन करते हुए वेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राज्यपाल समेत केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्मारक पर तेल अर्पित कर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आज जिस आधुनिक झारखंड राज्य की परिकल्पना हुई है, उसमें खरसावां का यह पवित्र शहीद स्थल भी अहम स्थान रखता है. राज्यपाल ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए हमें बेहतर राज्य का निर्माण करना है, जहां लोगों में परस्पर मेल भाव भाईचारा बना रहे. हमें मिलजुलकर विकास के पथ पर राज्य को आगे बढ़ाना है. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है. हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि इन प्राकृतिक संपदाओं का बेहतर तरीके से प्रयोग कर हम राज्य को विकास के अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा करें.

पहली बार शहीद स्थल पर राज्यपाल का पहुंचना गर्व की बात, प्रेरणास्थल बन चुका है खरसावां शहीद स्थल:शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर राज्यपाल के साथ मौजूद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां के इस पवित्र स्थल पर पहली बार राज्यपाल का आगमन हुआ है, जो हर्ष का विषय है. इन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार सैकड़ों लोगों ने प्राणों की आहुति देकर इस स्थल को पवित्र कर दिया है. अब यह पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्थल के रूप में जाना जाता है. नव वर्ष के पहले दिन खरसावां का यह शहीद स्थल आस्था का केंद्र बना रहता है, जहां दूर दराज से लोग शहीदों को नमन करने पहुंचते हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ रांची के सांसद संजय सेठ, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय भी उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 1, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details